उत्तराखण्ड में एक गाँव प्रकृति का एक उपहार
हर्सिल घाटी उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले में स्तिथ जगह प्रकृतवासी के लिए स्वर्ग जैसा है। यह कुदरत का दिया गया जीता जागता उपहार है। जहाँ से बर्फीले पहाड़ और नील आसमां से रुबरु होंगे जिसे देखकर आपके मुख से खुद ही राम तेरी गंगा मैली के वह गाना गुनगुनाने लगेगे “हुश्न ये पहाड़ो का” — …