पूर्व-पाषाण कालीन हथियार और भारत
पूर्व-पाषाणकालीन उपकरण एक लाख वर्ष पुराने है। ये हथियार या उपकरण छोटानागपुर के पठार ,आंध्र-प्रदेश के कुर्नुल जिले में प्राप्त हुए है। छोटानागपुर में 25000 से 10000 ई.पु. के उपकरण प्राप्त हुए है। हड्डी के उपकरण और जानवरों के अवशेष भी मिले है। शुरू में पत्थर के औजार जैसे हथौड़ा, कुल्हाड़ी, भाले, मूसल बनने लगे …