फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं ?
फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाये। आइए जानते हैं कि इस कार्य के लिए मोबाइल में क्या-क्या सेटिंग्स करनी है।
मोबाइल की एयरप्लेन मोड में डाटा कैसे चलाये ?
यह कार्य करने का तरीका कुछ न्यू फ़ोन में काम नहीं करेगी लेकीन अगर आपके फ़ोन के डायल पेड से नीचे दिए गए कोड रन हो गया तो समझ लीजिए यह तरीका पूर्णतः काम करेगी।
1:– सबसे पहले अपने फ़ोन को फ्लाइट मोड में चालू
करेगें। 2 :- अब फ़ोन का डायल पेड ओपन करे और कोड डायल करेगें। Code:- *#*#4636#*#*
3:– कोड उस सिम से डायल करना हैं जिस सिम से
आप डाटा चलाना चाहते हो कोड डायल करने के बाद
आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। सबसे पहले हम अपना मोबाइल रेडियो पावर को ऑन कर देना हैं। “मोबाइल रेडियो पावर” को ऑन करते ही सबसे नीचे की ओर “मोर” का ऑप्शन होगा उस पर और क्लिक कर देना हैं।4:– “मोर” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “इनेबल डाटा कनेक्शन” पर क्लिक कर देना है। सेव करने के बाद आपका नेट चल चलने लगेगे।
◆यदि हम अपने फोन की लोकेशन जानना चाहते हैं।
या फिर उसका सारा डाटा खत्म करना चाहते हैं, तो हमें प्ले स्टोर से फाइंड माय डिवाइस ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
इसके बाद हमें मोबाइल में साइन इन एस गेस्ट पर क्लिक करके।अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन हो जाना है। जैसे ही हम लॉगइन होंगे तो हमारे फोन का।लोकेशन दिखाई देने लगेगा अगर वह नेटवर्क से कनेक्टेड है,
इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
प्ले साउंड/ सिक्योर डिवाइस/इरेज़ डिवाइस यदि हमें
अपने फोन में साउंड प्ले करना है तो हम प्ले साउंड परक्लिक कर सकते हैं, और यदि हमे फोन को सिक्योरकरना है।
या फिर उसने अपना फोन नंबर एंटर करना है कि किसी को हमारा फोन मिले तो हमारे पास फोन कर सके तो हम सिक्योर डिवाइस पर क्लिक करके अपना फोन नंबर।डिस्प्ले कर सकते हैं। इसके बाद तीसरा ऑप्शन आता है। “इरेज़ डिवाइस”का जिस पर क्लिक करके हम अपने फोन को फॉर्मेट कर सकते हैं, या फिर कहीं उसका लॉक तोड़ सकते हैं, यदि हमें अपने मोबाइल का लॉक तोड़ना है तो ऑप्शन “इरेज डिवाइस” पर क्लिक करके अपने फोन का लॉक तोड़ सकते हैं और इसके बाद अपने फोन को स्टार्ट कर लेना है।
अब हम जानते है कि हमारे मोबाइल में जीमेल लॉगिन कहाँ कहाँ पर है।
सबसे पहले फ़ोन में जीमेल ओपन करेगें। वहां पर आपको बायां तरफ ऊपर में तीन लाइन प्रदशित होगा उस पर क्लिक करेगें तो एक ड्राप डाउन मेनू खुलेगा। उस मेनू में सबसे निचे “सेटिंग” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेगें। इसके बाद हमारे मोबाइल में जीमेल में जो अकाउंट लॉगिन है वो जीमेल दिखेंगे। यदि एक से ज्यादा जीमेल लॉगिन है तो जिस जीमेल का नाम बदलना है
उस पर क्लिक करे इसके बाद मैनेज योर जीमेल एकाउंट
पर क्लिक करेंगें। उसके बाद सिक्विरिटी पर क्लिक करेंगें तब स्क्रीन पर सामने पर थर्ड पार्टी एप्स विथ एकाउंट ऐसेस ऑप्शन आएगा।।इस ऑप्शन पर “मैनेज थर्ड पार्टी एक्सेस” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगें। अब आप देखेंगे कि आपका जीमेल किसके साथ लॉगिन है आप जिसे हटाना चाहेंगे उस पर क्लिक करें उसके बाद “रिमूव एक्सेस” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर हटा सकते हैं।

इस प्रकार अब हम जानते है कि हमारे मोबाइल में जीमेल लॉगिन कहाँ कहाँ पर है।