पादप जगत का नए वर्गीकरण
आधुनिक वर्गीकरण (Modern classification).
पुराने वर्गीकरण के बाद पेड़-पौधों के वर्गीकरण का एक नया तरीका अपनाया गया है। इस वर्गी-करण में पादप-जगत को कुछ निश्चित समुदायों, जिन्हें फ़ाइलमें (phyla; एकवचन- phylum) कहते हैं, में बांटते हैं।
इस प्रकार पूरा पादप-जगत पचीस फ़ाइलमों में विभाजित किया गया है। प्रथम पन्द्रह फ़ाइलमों में वे पौधे हैं जिन्हें पुराने वर्गीकरणमें थैलोफ़ाइटा (Thallophyta) कहते थे। इस समूहको चार उपसमूहों (subgroups) में बांट सकते हैं :
(i) बैक्टीरिया (bacteria)-फ़ाइलम 1,
(ii) शैवाल (algae)- फ़ाइलम 2 से 9 तक,
(iii) कवक (fungi)-फ़ाइलम 10 से 14, और
(iv) लाइकेन (lichens)-फ़ाइलम 15
** फ़ाइलम 16 से 18 में वे पौधे आते हैं जो ब्रायोफाइटा (Bryophyta) कहलाते रहे हैं।
**फ़ाइलम 19, 20, 21 और 22 में वे पौधे सम्मिलित हैं जो टेरिडोफाइटा (Pteridophyta) कहलाते रहे हैं।
** फ़ाइलम 23 और 24 में नग्नबीजी (Gymnosperms) पौधे तथा
** पच्चीसवें फ़ाइलम में आवृतबीजी(Angiosperms) पौधे आते हैं।
नया वर्गीकरण —– पुराने वर्गीकरण के अनुसार
1. फ़ाइलम-साइजोफ़ाइटा बैक्टीरिया
(Schizophyta) Bacteria
2. फ़ाइलम-साइनोफ़ाइकोफ़ाइटा
(Cyanophycophyta)
3. फ़ाइलम-यूग्लीनोफ़ाइकोफ़ाइटा
(Euglenophycophyta) Thallophyta
4. फ़ाइलम-क्लोरोफ़ाइकोफ़ाइटा थैलोफाइटा
(Chlorophycophyta) Algae
5. फ़ाइलम-कैरोफ़ाइकोफ़ाइटा शैवाल
(Charophycophyta)
6. फ़ाइलम – क्राइसोफ़ाइकोफ़ाइटा
(Chrysophycophyta)
7. फ़ाइलम-पाइरोफाइकोफ़ाइटा
(Pyrrophycophyta)
8. फ़ाइलम-फ़ियोफ़ाइकोफाइटा
(Phaeophycophyta)
9. फ़ाइलम-रोडोफ़ाइकोफाइटा
(Rhodophycophyta)
10. फ़ाइलम-मिक्सोमाइकोटा कवक
(Myxomycota) (Fungi)
11. फ़ाइलम-फाइकोमाइकोटा
(Phycomycota)
12. फ़ाइलम – ऐस्कोमाइकोटा
(Ascomycota)
13. फ़ाइलम-बेसीडियोमाइकोटा
(Basidiomycota)
14. फ़ाइलम-ड्यूटेरोमाइकोटा।
(Deuteromycota)
15. फाइलम-माइकोफ़ाइकोफ़ाइटा लाइकेन
(Mycophycophyta) (Lichens)
16. फ़ाइलम-हिटोकाइटा ब्रायोफाइटा
(Hepatophyta) (Bryophyta)
17. फ़ाइलम-ऐन्थोसिरोफ़ाइटा
(Anthocerophyta)
18. फ़ाइलम-ब्रायोफाइटा
(Bryophyta)
19. फ़ाइलम-सिलोफ़ाइटा टेरिडोफाइटा
(Psilophyta) (Pteridophyta)
20. फ़ाइलम-माइक्रोफ़िलोफ़ाइटा
(Microphyllophyta)
21. फ़ाइलम-आरथोफाइटा
(Arthrophyta)
22. फ़ाइलम-टेरोफ़ाइटा
(Pterophyta)
23. फ़ाइलम-साइकेडोफाइटा नग्नबीजी
(Cycadophyta) (Gymnosperms) 24.फ़ाइलम-कॉनीफ़रोफ़ाइटा (Coniferophyta)
25. फ़ाइलम-ऐन्थोफ़ाइटा आवृतबीजी
(Anthophyta) (Angiosperm)
Monocoty-ledons